17 साल बाद RCB ने उठायी IPL की ट्रॉफी - E Saala Cup Namde

17 साल बाद RCB ने उठायी IPL की ट्रॉफी और विनर्स की लिस्ट मे अपना नाम भी दर्ज कर लिया रजत पाटिदार की कप्तानी मे  RCB ने अपना पहला आईपीएल का कप उठाया पंजाब चेज करते हुए 3 जून मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ हो रहे फाइनल मैच मे हार गया और आरसीबी ने नया इतिहास रच दिया आरसीबी ने पंजाब 191 का लक्ष्य दिया और पंजाब ने 20 ओवर मे 184 रन बनाए और आरसीबी यह मैच जीत गया 

17 साल बाद RCB ने उठायी IPL की ट्रॉफी - E Saala Cup Numde

17 साल बाद RCB ने उठायी IPL की ट्रॉफी - E Saala Cup Namde 

3 जून 2025 की रात  को आईपीएल 2025 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा था दोनों ही टीमों मे भरपूर जोश दिखाई दे रहा था पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेनबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम ने अच्छी गेदबाजी की शुरुआत के कुछ ओवेरों मे ही फिल साल्ट जो की आक्रामक नजर आ रहे थे उनको पंजाब किंग्स ने आउट कर दिया मयंक अग्रवाल ने विराट कोहली के साथ 38 रनों की पारी खेली और 18 गेंदों 24 रन बनाकर आउट हो गए जब रजत पतिदार बैटिंग करने आए तो आरसीबी को एक साझेदारी की जरूरत थी पर कप्तान कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 16 गेंदों मे 26 रन बनाकर आउट हो गए रन रेट काम होने के कारण विराट कोहली भी बड़े शॉट के चक्कर मे उमरजाई की गेंद पर कैच आउट  हो गए RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोहली के बल्ले से ही आए थे कोहली आउट होने के बाद लियम लिविंग्सटन और जिटेश शर्मा ने रनों की गति को बड़ाया और दोनों ने मिलकर 36 रनों की साझेदारी की जिसमे से लियाम के 25 रन (2 छक्के शामिल ) और जितेश के 24 रन (2 चौके और 2 छक्के शामिल ) इसके बाद रोमारियों शेपर्ड ने 17 रन बना कर आउट हो गए ऐसा लग रहा था की RCB 200 का स्कोर पार कर लेगी पार 19 वां ओवर अर्शदीप सिंह कर राहहे थे उन्होंने अपने आखिरी ओवर मे 3 विकेट चटकाए जिसमे रोमारियों शेपर्ड , क्रूणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार शामिल थे और आरसीबी ने 190 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 

पंजाब जब बैटिंग करने आई तो पंजाब के दोनों ओपनर ने पंजाब को एक अछि शुरुआत दी लेकी फिर कुछ ओवर के बाद प्रियांश आर्या ने अपना विकेट गंवा दिया पंजाब को सबसे ज्यादा उम्मीद उनके कप्तान श्रेयस अय्यर से थी पर वे मात्र 1 रन बनाकर रोमारियों शेपर्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए इस विकेट के गिरते  ही RCB के अंदर खुशी की लहर गूंज उठी पंजाब की तरफ से जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड 23 गेंदों मे 39 रन बनाए पर उनको दूसरी छोर से किसी का साथ नहीं मिला पंजाब की बैटिंग ऑर्डर लगभग बिगड़ चुकी थी उमरजाई 1 रन स्टॉइनिस 6 रन वढेरा 15 रन बनाकर आउट हो गए पर पंजाब का एक प्लेयर शशांक ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की अंतिम ओवर जोश हेजलवूड से कराई गई पंजाब को एक ओवर 29 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर शशन मौजूद थे पहली और दूसरी गेंद डॉट होने पर RCB की जीत लगभग हो चुकी थी विराट कोहली की आंखे नम दिखाई डे रही थी और पूरे स्टेडियम मे खुशी की गूंज दोड़ उठी अगले छरों गेंदों मे बाउन्ड्रीस आई  पर अब इन बॉउन्ड्रीस के लिए काफी देर हो चुकी थी  क्रूणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार ने दो - दो  विकेट लेकर आरसीबी को जीत की तरफ धकेला शशांक ने 30 गेंदों मे नाबाद 61 रनों की पारी खेली पर पंजाब यह मैच 6 रनों से हार गई  

FAQ :

 QUS- IPL 2025 का फाइनल किस टीम ने जीता है ?
ANS-IPL 2025 का फाइनल RCB टीम ने जीता है

QUSE Saala Cup Namde का हिन्दी मे क्या मतलब होता है ?
ANS-E Saala Cup Namde मतलब इस साल कप हमारा है होता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.